ICICI ने लॉन्च की देश की पहली मॉर्गेज गारंटी वाली होम लोन स्कीम

निजी बैंको में देश का दिग्गज बैंक माना जाने वाला आइसीआइसीआइ ने एक नई होम लोन स्कीम पेश की है. लेकिन यह कोई आम होम लोन स्कीम नहीं है बल्कि देश की पहली मॉर्गेज गारंटी वाली होम लोन स्कीम है. इस स्कीम के तहत ग्राहक को अपेक्षाकृत अधिक रकम का होम लोन प्राप्त हो सकता है. इतना ही नहीं उसे अपना लोन चुकाने के लिए और अधिक समय अवधि भी मिल सकती है. इस लोन प्रोडक्ट का उद्देश्य मध्य आयु वालों और स्व रोजगार में लगे व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना है. अमेरिका और कनाडा जैसे विकसित देशों में इस तरह की लोन स्कीमें काफी प्रचलित हैं.

आइसीआइसीआइ बैंक की एमडी एवं सीईओ चंदा कोचर ने बताया कि मॉरगेज गारंटी पर आधारित इस योजना में उपभोगता को 20 प्रतिशत से अधिक कर्ज मिल सकेगा. साथ ही लोन चुकाने के लिए सात साल तक का अतिरिक्त समय भी मिल सकता है. इस योजना में ग्राहक को शुरू में एकमुश्त मॉरगेज गारंटी शुल्क का भुगतान करना होगा. बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव सब्बरवाल ने जानकारी दी है कि यह शुल्क कर्ज लेने वाले की उम्र, लोन अवधि में विस्तार और आमदनी के विभिन्न प्रकारों पर निर्भर करेगा. फीस की यह रकम कुल लोन का दो प्रतिशत तक हो सकती है. इंडिया मॉरगेज गारंटी कॉरपोरेशन के सहयोग से इस लोन प्रोडक्ट को लांच किया गया है.

Related News