ICICI बैंक ने किया अलीबाबा से समझौता

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक ने सबसे बडे ऑनलाइन बाजार अलीबाबा डॉट कॉम के साथ समझोता किया .इस समझौते से चीन की ई-कॉमर्स कंपनी के सदस्य छोटे व्यापारी तेजी से कर्ज सुविधा हासिल कर सकते हैं. समझौते में बैंक ने एक 'व्यापार सुगमता केंद्र' बनाया है जो उद्यमियों को त्वरित कारोबार के लिए लोन, नकदी प्रबंधन समस्या का निराकरण, विदेशी मुद्रा में लेनदेन, बैंक गारंटी और सीमा पार धन प्रेषण सुविधा उपलब्ध कराएगा.

रिलायंस जियो को टीवी कार्यक्रम वितरण की मंजूरी

RIL ने हाल ही में बताया है कि उसकी अनुसंगी रिलायंस जियो मीडिया को डिजिटल केबल टीवी क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर मल्टी सर्विस ऑपरेटर के तौर पर परिचालन करने के लिए सरकार से अस्थायी मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने मुंबई शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि, 'रिलायंस जियो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को मल्टी सर्विस ऑपरेटर के तौर परिचालन करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है' ज्ञात हो कि IRL अपने जियो ब्रांड को एकीकृत बिजनेस के तौर पर आगे बढ़ा रहा है, जिसके तहत वह दूरसंचार, हाई-स्पीड डाटा,, मीडिया और भुगतान सेवाओं में हाथ आजमाएगी.

Related News