अब महाराष्ट्र की इस यूनिवर्सिटी में हो सकेगा कोरोना टेस्ट, ICMR ने दी मंजूरी

नांदेड: कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग के लिए महाराष्ट्र में नांदेड की रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी को मंजूरी मिल गई है. गुरुवार से कोरोना टेस्टिंग का काम नांदेड की इस यूनिवर्सिटी की प्रयोगशाला में शुरु हो गया. बता दें कि यूनिवर्सिटी रिसर्च सेंटर में लैब बनाई गई है. लैब तैयार होते ही कोरोना टेस्टिंग के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) से इजाजत मांगी गई थी. लैब में कुछ सैम्पल टेस्टिंग सफलतापूर्वक करने के बाद ही ICMR ने रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी को हरी झंडी दिखा दी है.

दरअसल शिक्षा के साथ यूनिवर्सिटी में शोध का काम भी हो सके इस मकसद से ही कुलगुरु उद्धव भोसले ने प्रयोगशाला का काम शुरु करवाया है. 4 प्रोफेसर और 8 रिसर्च के छात्र मिलकर कोरोना जांच का यह कार्य यूनिवर्सिटी लैब में करेंगे. रोज़ाना 500 से ज्यादा कोरोना टेस्ट यूनिवर्सिटी की लैब में किए जाएंगे. नांदेड के रामानंद तीर्थ मराठवाडा युनिवर्सिटी के कुलगुरु उद्धव भोसले ने जानकारी देते हुए बताया है कि, "हम सभी ने मिलकर लैब शुरू करने के बारे में बात की. हमारे पास जो लैब है उसमें कोरोना जांच कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि इस पर राय ली गई और हमने फिर ICMR को लैब को इजाजत देने के लिए प्रस्ताव भेजा. किन्तु पहले उसमें कुछ दिक्कतें आईं. जब फिर से हमने और प्रस्ताव भेजा तो हमे स्वीकृति मिल गई है. हमारे पास मशीनें मौजूद थीं और कुछ मशीनों को मंगवाया भी गया है. अब यहां टेस्टिंग का कार्य शुरू हो गया है.

कोरोना संकट में IRDAI का बड़ा ऐलान, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को दिया ये आदेश

सुरजेवाला ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल

इस राज्य में विधायक को एक साल तक 30% कम मिलेगा वेतन

 

Related News