कल बुधवार शाम को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं और बोर्ड परीक्ष का टाइम टेबल घोषित कर दिया है. जहां बोर्ड की परीक्षाएं होली के बाद 5 मार्च से प्रारम्भ होगी. वहीं, अब काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (ICSE) बोर्ड 2018 परीक्षा की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org के माध्यम से परीक्षा टाइम टेबल देख सकते है. आपको बता दे कि, ICSE बोर्ड 2018 परीक्षा अगले माह 26 फरवरी से प्रारम्भ होगी. ICSE कक्षा 10वीं परीक्षा टाइम टेबल 2018 26 फरवरी: अंग्रेजी पेपर 1 27 फरवरी: गणित 28 फरवरी: वाणिज्यिक अध्ययन (ग्रुप 2 इलैक्टिव) 5 मार्च: अंग्रेजी पेपर 2 7 मार्च: इतिहास और नागरिक - एचसीजी पेपर 1 9 मार्च: द्वितीय भाषाएं, आधुनिक विदेशी भाषाएं 10 मार्च: आर्ट पेपर 1 12 मार्च: भूगोल-एचसीजी पेपर 2 14 मार्च: हिंदी 16 मार्च: भौतिकी - विज्ञान पेपर 1 17 मार्च: आर्ट पेपर 2 1 9 मार्च: रसायन विज्ञान - विज्ञान पेपर 2 21 मार्च: अर्थशास्त्र ( ग्रुप 2 इलैक्टिव) 23 मार्च: समूह III इलैक्टिव 24 मार्च: आर्ट पेपर 3 26 मार्च: जीव विज्ञान-विज्ञान पेपर 3 27 मार्च: कला कागज 4, फ्रेंच / जर्मन (ग्रुप 2 इलैक्टिव) 28 मार्च: पर्यावरण विज्ञान (ग्रुप 2 इलैक्टिव) CBSE: 10वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल हुआ घोषित जानिए, इतिहास में क्यों ख़ास हैं 11 जनवरी जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.