इन दिनों एक से बढ़कर एक टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को काफी ध्यान से आये बारीकी से देख रही हैं. क्योंकि भारत में JIO के आने के बाद से प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है. साथ ही इन इन दिनों देश की हर टेलीकॉम कंपनी त्यौहार के सीजन का फायदा उठाते हुए अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक ऑफर पेश कर रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल, जियो, IDEA और BSNL जैसी दिग्गज कंपनियां अपने यूजर्स के लिए हर बार कुछ नया लेकर आती है. वहीं अब दिग्गज टेलीकॉम कंपनी आईडिया ने अपने यूजर के लिए कुछ ख़ास पेश किया है. सिटीबैंक के साथ रंग जमाएगी idea vodafone की जोड़ी, आपके लिए यह होगा खास ? Idea ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स को लुभाने के लिए एक नए प्लान को पेश कर दिया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि Idea ने अपने 300 रुपए से कम वाले प्रीपेड प्लान को पेश किया है.कंपनी द्वारा इस इस प्लान को 295 रुपए में पेश किया गया है, जिसमें यूजर्स को वॉयस कॉलिंग और डाटा का लाभ मिलने वाला है. बड़ा सवाल : आखिर क्यों डेढ़ घंटे यूट्यूब रहा खामोश, पूरी दुनिया होती रही परेशान Idea के इस प्रीपेड प्लान की वैधता 42 दिनों की बताई जा रही है, जिसमें यूजर्स को कुल 5GB 3G/4G डाटा मिलेगा. इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। कॉलिंग में कुछ लिमिट मिलेगी. वहीं हर दिन के लिए यूजर्स को 250 मिनट और पूरे हफ्ते के लिए 1,000 मिनट दिए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें... खत्म हुआ भारतीयों का इंतजार, इन दमदार खूबियों के साथ पेश हुआ honor 8x Palm ने पेश किया बेहद छोटा स्मार्टफोन, कीमत सुन छूट जाएंगे पसीने 5G को लेकर कयास शुरू, NOKIA ने थामा BSNL का हाथ