इंटिमेट होना या न होना किसी का निजी फैसला होता है. इसके लिए किसी को फ़ोर्स नहीं किया जा सकता है. कई कपल ऐसे होते है जिसमे किसी एक का मन इंटिमेट होने का नहीं होता. अब इसमें जरूरी नहीं कि ऐसा सिर्फ लड़कियों के साथ हो, कई केसेस में लड़को के साथ भी ऐसा हो सकता है. लड़का हो या लड़की, लड़का हो या लड़की, दोनों में से किसी को इंटिमेट होने की इच्छा न हो तो अपने पार्टनर को बताने में शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी चाहिए. आपको इस बारे में बॉडी लैंग्वेज के बजाय खुल कर इस बारे में बातचीत करना चाहिए. आप अपने पार्टनर को ये बताएं कि इसके लिए आप मानसिक रूप से तैयार नहीं है. आप इस चीज के लिए उन्हें प्यार से मना कर दे, इससे उनकी भावनाएं आहत नहीं होगी. यदि आपके पार्टनर को गंभीर रूप से बताने के बाद भी वह आपसे इंटिमेट होने की जिद करे तो खुद ही समझ जाए कि उसकी आपसे क्या जरूरते है. कई लोग ऐसे होते है जो फोन पर ही इंटिमेट होने की बात करते है, यदि आप सहज नहीं है तो बात को मोड़ना ही बेहतर है. एक बात याद रखे, सच्चा प्यार करने वाला इंसान आपकी भावनाओं की कद्र करेगा और आपको पूरा मौका देगा. ये भी पढ़े लड़की आपको मना न करे इसलिए इन बातों का रखें ध्यान आज भी कमिटेड रिलेशनशिप पर है लोगो को भरोसा वह बातें जो महिलाओं को पुरुषों के बारे में जानना चाहिए