सिंधु जल समझौते पर हाफिज ने दी भारत को धमकी

इस्लामाबाद। अभी तक तो पाकिस्तान द्वारा सिंधु जल समझौते को लेकर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में जाने की बात कही जा रही थी और पाकिस्तान ने वल्र्ड बैंक से इस मसले पर चर्चा भी की थी लेकिन अब इस मामले में आतंकी और लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद ने कहा है कि सिंधु जल समझौता यदि भारत नकार देता है तो फिर उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे।

हाफिज ने कहा कि यदि भारत इस संधि को तोड़ेगा तो फिर उसे परिणाम भुगतने होंगे। उसने पीओके के फैसलाबाद में एक रैली में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उसने कहा कि भारतीय सेना ने कश्मीरी मुसलमानों का खून किया है।

वह कश्मीर में होने वाली हिंसा के लिए जवाबदार है। उसने कहा कि हमारा मिशन भारत को नष्ट करना है और इसे हम पूरा करेंगे। उसने कहा कि उसने बलूच नेता शाहजीन बुगती उसके साथ हो गया है। उसने कहा कि भारत सिंधु जल समझौते को तोड़कर पाकिस्तान का पानी नहीं रोक पाएगा।

मैटिस ने कहा-हक्कानी, तालिबान पर हो कार्रवाई

खट्टक का छलका दर्द, पाक सेना से हो गये परेशान

परमाणु युद्ध हुआ तो जवाबदार होगा पाकिस्तान

 

 

Related News