हर संपना इंसान से किसी न किसी तरह से जु़ड़ा होता है जो भी सपना हम देखते हैं वह इंसान के जीवन को किसी न किसी तरह से प्रभावित करने वाला होता है ऐसे ही आज हम आपको सपने में धन देखने सम्बिधत जानकारी बताने जा रहे हैं। अगर आप अपने सपने में धन देखते हैं तो यह भविष्य में होने वाली किसी अच्छी घटना का संकेत होता है। और हम यहां पर आपसे इन्ही घटनाओं के बारे में चर्चा करने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं सपने में धन देखने पर किस प्रकार का लाभ मिलता है। ज्योतिषों का भी ऐसा मानना है कि सपने में पैसा देखना व्यक्ति को किसी बड़े धन लाभ का संकेतक होता है। इसलिए सपने में यदि आप ऐसा देखते हैं तो इसका अर्थ है कि कहीं से भी आपको बहुत सारा पैसा मिलने वाला है। साथ ही अगर आप सपने में यह देखते हैं कि आपको कहीं से भी बहुत सारा पैसा मिला है। इस स्थिति में समझ लीजिए आपकी किस्मत चमकने वाली है। ऐसा सपना इस बात का पूर्व संकेत देता है कि आपको बिना मेहनत बहुत सारे पैसे मिलने वाले हैं। लेकिन अगर आप सपने में सिक्का देखते हैं तो यह दरिद्रता का सूचक है। इसके अलावे सपने में कागज का नोट देखना साक्षात् लक्ष्मी के आने की सूचना देता है। सपने में नोट देखना एक बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ज्योतिषों के अनुसार ऐसा सपना धन लाभ की ओर संकेत करता है। सपने में कागज के नोट देखना आने वाले समय में बिना मेहनत किए कहीं से धन प्राप्ति की तरफ संकेत देता है। पद्मनाथ भगवान के इस मंदिर कि लोकप्रियता विदोशों तक फैली है माता सती के पार्थिव देह से हुआ है 51 शक्तिपीठों का सृजन आप भी जान लें सूर्य देव के सात घोड़ों के रथ की विशेषता सनातन धर्म की ये 6 चीजें इंसान को बनती है बलशाली