पटना: बिहार से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है यहाँ हाजीपुर में बृहस्पतिवार को करवा चौथ की रात एक हताश पति ने गंडक नदी में छलांग लगा दी। वहां उपस्थित लोगों ने आनन-फानन में इसकी खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर शख्स की जान बचा ली। प्राप्त खबर के अनुसार, बिदुपुर निवासी भुट्टन विकलांग है। उसकी शादी 15 वर्ष पहले हुई थी। उसके चार बेटियां है। उनकी परवरिश एवं शादी को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसके कारण पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई। फिर वहां से अपने रिश्तेदार के समीप दिल्ली काम करने चली गई। भुट्टन निरंतर पत्नी को मनाने के लिए फोन करता था। पति ने करवा चौथ के दिन भी पत्नी को मनाने के लिए फोन किया। लेकिन बार-बार फोन करने पर भी बीवी ने फोन का जवाब नहीं दिया। वही इससे तंग आकर भुट्टन 20 किलोमीटर दूर साइकिल से बिदुपुर से हाजीपुर आया। तत्पश्चात, सोनपुर-हाजीपुर गंडक पुल से नदी में छलांग लगा दी। मामले में पुलिस ने साइकिल जब्त कर इसकी खबर घरवालों को दी। तत्पश्चात, युवक को समझा-बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया। वही इस घटना से आस-पास के लोग डरे हुए हैं। 'जजों का काम लोगों को खुश करना नहीं..', हिजाब विवाद पर फैसला देने वाले जस्टिस गुप्ता का बयान पति के लिए 3 पत्नियों ने रखा व्रत, मामला सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश मर्डर केस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा #Arrestkohli, जानिए क्या है मामला