यदि अचानक रिश्ते में दूरियां आये तो

एक रिश्ते में अचानक दूरियां आ जाए तो आप क्या करेंगे और आपको कब पता चलेगा कि दूरियां आ गई है. जब आपका साथी आपके फोन या मैसेज का जवाब नहीं दे रहा हो, जब वह आपके बजाय दोस्तों के साथ समय बिता रहा हो, जब वह आपके मिस्ड कॉल को अनदेखा कर रहा हो.

जब वह अपने किसी भी प्लानिंग में आपको शामिल नहीं करता हो. बातचीत, भरोसा और प्यार हर रिश्ते को सफल बनाते है. इनमे से एक की कमी होने पर भी रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है. ऐसे में बातचीत का सिलसिला बरकरार रखे, अपने प्यार को बातो के जरिये जाहिर करते रहे. भरोसा बनाये रखे. यदि आपका साथी आपको नजरअंदाज कर रहा है तो इसकी वजह जरूर तलाशे. मगर एक बात का ख्याल रखे कि ज्यादा शक ठीक नहीं रहेगा. कभी-कभी अपने पार्टनर को स्पेस जरूर दे. भावनाओं को समझना बहुत ही मुश्किल होता है.

कुछ दिन के लिए उसे अकेला छोड़ दीजिए. एक बात ध्यान रहे कि ऐसे समय में आप अपनी साथी के साथ किसी तरह की बहस न करे. थोड़ा उसे खुद के लिए भी समय दे. यदि आप अपने पार्टनर से हर तरह से बात कर चुके है और कोई सुधार की गुंजाईश नहीं दिख रही है तो उसे जाने दे. खुद पर भरोसा रखते हुए आगे बढे.

ये भी पढ़े 

इन बातों को सुनकर पुरुष चिढ़ जाते है

खुश होने का एक तरीका- ये भी है

ऑनलाइन डेटिंग करते समय रखें ध्यान

 

Related News