ये संकेत मिलने लगे, तो समझ ले प्रमोशन के नजदीक हैं

आज का दौर प्रतियोगिता से भरा दौर हैं. इसलिए आप कही भी काम कारे, यह जरूर जाने कि उस कार्यक्षेत्र में आपकी अहमियत कितनी हैं. अगर आप ये जान पाएंगे, तब ही आप तय कर पाएंगे कि आप तरक्की के रास्ते पर है या नहीं यहां हम आपको कुछ संकेतों के बारे में बता रहे है, जिनसे आप जान पाएंगे की आप तरक्की की ओर अग्रसर हो रहे हैं...

अतिरिक्त जिम्मेदारियों का मिलना...

आप ऑफिस में अपना नियमित कार्य करते है, और अचानक से आपको अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जाने लगे तो समझिए कि आपको उस लायक समझा गया है. तब ही आपको वह जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. यह आपके आगे बढ़ने में भी महत्वपूर्ण साबित होगा. 

आपको अहम मीटिंग्स में आमंत्रित किया जाने लगे...

आपको कंपनी क बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स और मीटिंग्स में आमंत्रित किया जाने लगे, तो यह संकेत आपको कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बेहद कारगर साबित होगा. आप ये समझे कि आप उच्च पद पर आसीन होने की ओर अग्रसर हो रहे हैं. अतः आपको इन अवसरों का लाभ जरूर उठाना चाहिए.

आपके हाथों में किसी कार्य का नेतृत्व सौंपा जाने लगे...

आप जब तक प्रोजेक्ट या मीटिंग्स का हिस्सा होते थे, तब बात ठीक थी. लेकिन आपके हाथों में उस प्रोजेक्ट या कार्य को ही सौंप दिया जाए तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि आप का प्रमोशन जल्द होने वाला हैं. इससे यह भी दिखता है कि कंपनी का मैनेजमेंट आपको नोटिस कर रहा है. जाहिर है प्रमोशन पक्का हैं. 

यें भी पढ़ें-

राजस्थान पुलिस में निकली भर्ती, ये है आवेदन की प्रक्रिया

असमंजस में MPPSC रिजल्ट जारी होने के बाद वापिस ली चयन सूची

लक्ष्य 10th का रिजल्ट 60 और 12th का रिजल्ट 80 प्रतिशत बनाने का

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News