'अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं इन्हें मारूंगी', अफसरों पर भड़कीं BJP विधायक

जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार में सुनवाई न होने के कारण भाजपा के विधायकों का अपनी ही सरकार के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है। हाल ही में अजमेर में मंत्री के सामने ही भाजपा MLA अनिता भदेल आक्रोशित हो गईं। उन्होंने अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तथा कहा कि वे पैसे लेकर काम करते हैं। 

MLA ने कहा, "यदि यह स्थिति इसी तरह बनी रही, तो मैं इन्हें मारूंगी।" दरअसल, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा अजमेर में जनसुनवाई के लिए गए थे, जहां अजमेर दक्षिण की MLA अनिता भदेल गुस्से में दिखाई दीं। उन्होंने आरोप लगाया कि अफसर बिना किसी कारण लोगों के घर और गोदाम सील कर रहे हैं। MLA ने कहा, "न तो नोटिस दिया जा रहा है, न ही कागजात देखे जा रहे हैं। गैस गोदामों की सीलिंग के कारण 15 हजार उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। सभी के पास वैध कागजात हैं, फिर भी उपायुक्त सहित कोई भी अफसर मेरा फोन तक नहीं उठाता। यदि किसी ने फोन किया, तो पीड़ित व्यक्ति को मिलने पर बताया जाता है कि 'विधायक से फोन करवाया है, अब 50 हजार रुपये और दो।'"

MLA ने मंत्री के सामने ही उपायुक्त को फोन लगाने की जिद की, किन्तु जब फोन किया गया, तो उपायुक्त ने उसे भी नहीं उठाया। फिर मंत्री ने MLA को आश्वासन दिया कि वे इस पूरे मामले को देखेंगे तथा यदि कोई अफसर सुनवाई नहीं करता है, तो कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, MLA की शिकायत के पश्चात् अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त ने उपायुक्तों को हटाने की जगह उनके जोन बदल दिए।

धान की कटाई के दौरान BJP नेता के खेत में मिली ऐसी चीज, देखकर हैरान-लोग

'हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक... कांग्रेस के शाही परिवार के ATM बन गए', बोले PM मोदी

LAC से वापस जा चुके हैं चीनी सैनिक, अब भारतीय सेना कर रही ये काम

 

Related News