मुंबई : कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है. हालांकि, सरकार मूल्य नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. राज्यों ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल से वैट घटाया है. लेकिन, फिर भी पेट्रोल-डीजल 250 रुपये प्रति लीटर तक पहुँचने की आशंका है. ऐसा इसलिए क्योंकि ईरान और सऊदी अरब के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है. यदि युद्ध के हालात हुए तो भारत पर भी असर पड़ेगा. इस बारे में जो रिपोर्ट मिली है उसके अनुसार यदि सऊदी अरब और ईरान के बीच युद्ध होता है, तो इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड (कच्चे तेल) के दाम 500% तक बढ़ सकते है. युद्ध शुरू होते ही क्रूड के दाम 200 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. लेकिन यदि युद्ध में तेल रिफाइनरियों को निशाना बनाया गया तो क्रूड का दाम 300 डॉलर प्रति बैरल तक भी जा सकता है. इससे ईंधन के दाम और बढ़ेंगे. बता दें कि .ईरान-सऊदी अरब के बीच तनाव का कारण इलाके में दबदबा कायम करना है जिसमें तेल और धर्म प्रमुख है.इसलिए युद्ध के लिए तैयार दिखते हैं. हाल ही में दोनों देशों के रिश्तों में फिर खटास आने से युद्ध के हालात निर्मित हो रहे हैं. यह भी देखें इस बैंक के खातों में नहीं मिलेगी LPG सब्सिडी जीएसटी में अब दो स्लैब रखे जाएंगे -सुशील मोदी