दोस्तों इस संसार में जो भी आता है उसे एक न एक दिन जाना ही पड़ता है ये बात तो सभी जानते है कि लेकिन कुछ लोग यह जानना चाहते है कि जिन भगवान ने धरती पर निवास किये वे भगवान कहाँ गए, अगर उनकी मृत्यु हुई है तो कैसे हुई है लोगो के मन में यही प्रश्न बार-बार आता है लेकिन आज हम आपको बताएँगे कि भगवान धरती छोड़ कर कहाँ चले गये. पौराणिक कथाओं के अनुसार बताया गया है कि जब-जब इस संसार में पाप बढ़ता है तब-तब भगवान कोई न कोई रूप लेकर धरती पर आते है जैसे भगवान राम धरती पर जब रावण का पाप अधिक बढ़ गया था, तब भगवान विष्णु ने रावण को मारने के लिए धरती पर नर के रूप में अवतार लिए थे जिनका नाम राम था भगवान राम ने धरती पर अवतार लेकर अनेको राक्षसों का संहार किये है. पद्धपुराण के मुताबिक़ बताया गया है कि एक बार भगवान राम से मिलने के लिए वृद्ध संत उनके महल पहुंचे और उनसे अकेले में बात करने का निवेदन किया, इस पर राम ने लक्ष्मण को कमरे के बाहर दरवाजे पर खड़ा कर दिया और कहा कि किसी को भी अंदर मत आने देना क्योंकि वृद्ध साधु ने कहा कि अगर हमारी बात में कोई बाधा डालेगा तो आपको उसे मृत्यु देनी होगी, इसके बाद लक्ष्मण ने आज्ञा मानकर किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया, अंदर कमरे में राम के सामने वृद्ध ने काल का रुप ले लिया और कहा कि प्रभु धरती पर आपका समय पूरा हो गया है आपको अब स्वर्गलोक वापस जाना होगा, लेकिन तभी ऋषि दुर्वासा वहां आते हैं और लक्ष्मण से राम को बुलाने के लिए कहते हैं. लक्ष्मण उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं कि राम अभी व्यस्त हैं लेकिन ऋषि दुर्वासा कहते हैं कि अगर वो राम को नहीं बुलाएंगे तो वो पूरी अयोध्या को नष्ट कर देगें, ये सुनकर लक्ष्मण सोचते हैं कि एक उनकी मृत्यु से पूरी अयोध्या की जान बच सकती है तो वो राम को बुलाने चले जाते हैं, लक्ष्मण को देखते ही काल वहां से गायब हो जाते हैं, लेकिन राम कैसे लक्ष्मण को मृत्यु दंड दे सकते हैं, राम ने लक्ष्मण को मृत्यु की जगह देश से निकाल दिया, उस समय किसी का त्याग करना मृत्युदंड के सामान ही माना जाता था, लक्ष्मण राम के बिना नहीं रह सकते थे तो उन्होनें सरयू नदी में जाकर अपने प्राण दे दिए, इधर राम भी बिना लक्ष्मण के नहीं रह सकते थे तो वो भी सरयू नदी में समा गए और जैसे ही भूतल पर पहुंचे तो उन्होनें अपना मानव रुप त्याग कर विष्णु रुप में आ गए और परलोक चले गए. पति-पत्नि के बीच झगडे का कारण कुछ और नहीं बल्कि आप ही का पलंग है अगर आपको भी सुबह सुबह आते है सपने तो पढ़ लें ये खबर आपकी कुंडली में है इन ग्रहों का बुरा असर तो करें ये उपाय काली मिर्च से करें अपनी सारी परेशानियों को छु मंतर