कहीं आप भी तो नहीं कर रहे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी तो इन प्रश्नों को न भूलें

प्रश्न. भारत के संविधान के भाग में देश के भीतर व्यापार और वाणिज्य की स्वतंत्रता का प्रावधान है-

10 20 15 13 उत्तर: 4

प्रश्न. ‘पेंसिल’ …….. के लिए एक संक्षिप्त शब्द है जो भारत सरकार द्वारा सितंबर 2017 में शुरू किया गया एक इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल है।

प्रोमुलगेशन ऑफ एक्जास्टिव एजुकेशन फॉर नॉर्मल एंड कॉम्प्रिहेंसिव लर्निंग पैरॉडाइम फॉर इन्फोर्समेंट ऑफ इक्वलिटी फॉर नीडी चाइल्ड लेबरर्स प्लेटफॉर्म फॉर इफेक्टिव इन्फोर्समेंट फॉर नो चाइल्ड लेबर प्रोटोकॉल फॉर ईजी एजुकेशन एंड नॉवेल क्रिएटिव लर्निंग उत्तर: 3

प्रश्न. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किस वर्ष में स्वच्छ नोट समिति की घोषणा की गई थी-

1992 1999 1995 1997 उत्तर: 2

प्रश्न. अवध किसान सभा का गठन किस वर्ष हुआ था?

1924 1921 1918 1920 उत्तर: 4

प्रश्न. वर्ष 2001-2011 की अवधि के लिए भारत की चरघातांकी औसत वृद्धि दर (जनसंख्या) . .% प्रतिवर्ष थी।

3.82 0.46 1.64 2.38 उत्तर: 3

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस पर्यावरणविद को 2015 में स्टॉकहोम जल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

राजेंद्र सिंह वंदना शिवा अनादिश पाल तुलसी गौड़ा उत्तर: 1

प्रश्न. माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम, 2007 द्वारा निम्नलिखित में से को बच्चों की परिभाषा में शामिल नहीं किया गया है-

वयस्क बेटी अवयस्क बेटे वयस्क पौत्र वयस्क बेटे उत्तर: 2

प्रश्न. हर साल फरवरी में शिल्पग्राम में मनाया जाता-

तानसेन संगीत समारोह ताज महोत्सव नाट्यांजलि नृत्य उत्सव जिरो महोत्सव उत्तर: 2

प्रश्न. सभी एसिड, धातुओं के साथ अभिक्रिया कर गैस उत्पन्न करते हैं-

नाइट्रोजन क्लोरीन हाइड्रोजन ऑक्सीजन उत्तर: 3

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा महल तिरुवनंतपुरम में स्थित है?

कनकक्कुन्नू पैलेस चौमहल्ला पैलेस उज्जयंता पैलेस अंबर पैलेस उत्तर: 1

प्रश्न. जुलाई 2020 में इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान द्वारा निम्नलिखित में से किस क्रिकेटर को ‘मिस्टर अतुल्य’ बताया गया था?

जेसन रॉय बेन स्टोक्स क्रिस वोल्स स्टुअर्ट ब्रॉड उत्तर: 2

प्रश्न. गाँधीजी ने को ‘करो या मरो’ का प्रसिद्ध भाषण दिया था-

23 मार्च, 1942 8 अगस्त, 1942  24 सितंबर, 1942 14 जुलाई, 1942 उत्तर: 2

इन प्रश्नों के उत्तर के बिना अधूरी रह जाएगी आपकी तैयारी

नागालैंड PSC की तैयारी करने वालों के लिए ये है कुछ जरुरी प्रश्न

आप भी कर रहे है प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी तो ये प्रश्न आएँगे आपके काम

 

Related News