हर इंसान का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो, वह खुद की छत के नीचे अपने साथ अपने पूरे परिवार का जीवन यापन करें. और इसलिए वह खुद के घर के निर्माण के लिए काफी मेहनत भी करता है. लेकिन जब घर बनने लगता है तो वह अपनी खुशी के चलते कुछ खास बातों को भूल जाता है जो की गृहस्त जीवन के लिए अति आवश्यक होती है. अगर आप भी अपने घर की नींव रखने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही खास हो सकती है दरअसल यहां पर हम आपको घर की नींव के निर्माण संबधी कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिन्हे करने के बाद आपका घर हमेशा खुशियों से भरा रहेगा। तो चलिए जानते हैं वह कौन सी बातें हैं. किस दिशा से शुरू करें नींव की खुदाई यदि सूर्य वृष, मिथुन, कर्क राशि में हो तो गृहभूमि का खनन प्रारम्भ नेऋृत्य कोण में करना चाहिए. यदि सूर्य सिंह, कन्या व तुला राशि में हो तो गृहभूमि की खुदाई का आरम्भ आग्नेय कोण से करना चाहिए. अगर सूर्य वृश्चिक, धनु व मकर राशि में रहे तो गृहभूमि का खनन ईशान कोण में करना चाहिए. जब सूर्य कुम्भ, मीन व मेष राशि में हो तो भवन निर्माण के लिए नींव खोदना वायव्य कोण से प्रारम्भ करना चाहिए. बहुत ही किस्मत वाला होता है वह इंसान जिसको मिलती है किन्नर से यह चीज क्या आपके घर की भी मूर्ति खण्डित हो गई है ? अगर हाॅं तो कर लें यह काम चाहे जितनी ही बड़ी परेशानी क्यों न हो, इसे धारण करने मात्र से हो जाएगी दूर धन की समस्या से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो लाल किताब का कर लें यह उपाये