जी हां बुखार उतारने के लिए मरीज का कान बांध देना चाहिए...बस समझो बुखार छू मंतर हो जाएगा...! लेकिन कान यूं ही किसी कपड़े से नहीं बांधना होगा, इसके लिए आंक की जड़ खरीदकर लाना होगी और फिर इसे किसी कपड़े में बांधकर ही रोगी के कान से बांधना होगी। ईश्वर ने चाहा तो रोगी जल्द ही बुखार से छुटकारा प्राप्त कर राहत महसूस करेगा। यह उपाय उस वक्त करना चाहिए जब या तो बुखार उतर नहीं रहा है या फिर लगातार बुखार आने से मरीज परेशान हो गया हो अथवा किसी भी दवा का असर नहीं हो रहा हो। यह आजमाया हुआ उपाय है, इसलिए इसे अजमाने में किसी तरह का यदि फायदा नहीं तो फिर नुकसान भी नहीं होगा। बुखार से पीड़ित व्यक्ति के साथ-साथ परिवार के लोग भी परेशान होते है तथा चिकित्सा पर खर्च भी होने से परेशानी उत्पन्न होती है, इसलिए यह उपाय करके देखने में क्या जाता है। बुखार में फायदेमंद है भुना हुआ नमक जानिए क्या है अजवाइन के ख़ास गुण