भगवान भोलेनाथ अर्थात भगवान शिव जल्द ही प्रसन्न होने वाले देवता तो है ही वहीं कुछ गलत काम करने से भी वे शीघ्र ही अप्रसन्न हो जाते है। इसलिये भगवान भोलेनाथ की यदि पूजा अर्चना कर रहे हो तो ऐसे लोगों को कम से कम ऐसी बातों का ध्यान रखना ही चाहिये, ताकि भगवान शिव अप्रसन्न न हो और वे आपकी मदद करते रहे- -कभी किसी गर्भवती स्त्री का अपमान न करें। -दीन दुखियों की सेवा भले ही न करें, लेकिन उनके साथ भी कभी मजाक न हो। -कन्याओं का सम्मान करंे तथा यदा-कदा उन्हें दान दक्षिणा के साथ ही भोजन कराते रहे। -पराई स्त्री या गुरू की पत्नी का न तो अपमान करें और न ही गलत संबंध बनाए। -माता-पिता का भी अपमान न करें और सम्मान देते रहे। रत्न धारण करने से रोग भी होते है ठीक जानिए क्या है माँ लक्ष्मी की पूजा में कमल के फूल का महत्व