'अगर मुझे वोट नहीं दिया तो..', कांग्रेस विधायक राजू कागे ने मंच से वोटर्स को धमकाया, वायरल हुआ Video

बैंगलोर: कर्नाटक के एक कांग्रेस विधायक ने मतदाताओं को धमकाते हुए कहा है कि यदि उन लोगों ने कांग्रेस बड़े पैमाने पर वोट नहीं दिया, तो उनके घरों की बिजली काट दी जाएगी। उनकी इस धमकी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे पहले इन्ही विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मरने की बात कही थी।

रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के बेलगावी से MLA राजू कागे ने जुगुलातो गाँव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'मुझे 400 वोट कम मिले। मंगावती, शूलू में मुझे कम वोट मिले, शाहपुरा की तो बात ही मत करो। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बोलूंगा। यदि मैं बोलूंगा तो मेरे मुँह में कीड़े पड़ जाएँगे। अगर मुझे अधिक वोट नहीं मिले तो तुम लोग की बिजली काट देंगे। इसलिए ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं अपनी बात पर कायम रहने वाला हूँ।” अब ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसकी लोग आलोचना कर रहे हैं। 

 

उल्लेखनीय है कि, राजू कागे इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। राजू कागे ने मंगलवार (30 अप्रैल, 2024) को कहा था कि,”मैं भी ग्रेजुएट हूँ, मेरे पास भी दिमाग है, क्या मैं अनपढ़ हूँ? मुझे यकीन है कि मैं भी देश अच्छे से चला सकता हूँ, कल यदि मोदी मर गए, तो कोई और पीएम नहीं बनेगा? 140 करोड़ की जनसँख्या में कोई प्रधानमंत्री नहीं बनेगा।” इस बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। भाजपा ने भी उनके इस बयान को लेकर निशाना साधा था।

भाजपा ने कहा था कि कांग्रेस MLA पीएम मोदी की मृत्यु चाहते हैं। कर्नाटक भाजपा ने लिखा था कि,”कांग्रेस विधायक राजू कागे ने एक बार फिर अपनी बेलगाम जुबान चलाई है। अब उनके पास आलोचना के लिए मुद्दे नहीं है, तो यह डरपोक लोग पीएम मोदी की मृत्यु चाहने लगे हैं। पीएम मोदी को 140 करोड़ भारतीयों का आशीर्वाद हासिल है। कांग्रेसी जितनी ज्यादा उनकी मौत के लिए कामना करेंगे, वह उतने ही लम्बी उम्र तक जीवित रहेंगे।” 

इससे पहले भाजपा ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार पर आरोप जड़ा था कि उन्होंने बेंगलुरु हाउसिंग सोसायटी के लोगों को धमकाया। भाजपा IT सेल चीफ अमित मालवीय ने डीके शिवकुमार का बयान सोशल मीडिया पर डाला था। शिवकुमार ने कहा था कि, “मैं यहाँ एक बिजनेस डील के लिए आया हूँ। यहाँ 2,500 घर हैं और 6,000 वोट हैं,  आपको सीए साइट और कावेरी का पानी चाहिए, यदि मैं यह काम करवा दूँ, तो आप मुझे क्या दोगे?”

अमेरिका में हिंसक हुए गाज़ा के समर्थक, झड़पों में 15 घायल, लगभग 300 छात्र गिरफ्तार

पाकिस्तान को पसंद आया 'राम मंदिर' पर राहुल गांधी का हमला, पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने शेयर किया Video

आखिर किस वजह से बीकानेर में धस गई 1.5 बीघा जमीन

Related News