1. गाय के घी से सिर पर कुछ दिनों तक मालिश करने से आपकी स्मर्ण शक्ति बढ़ती है. 2. यदि आप अखरोट खाते हैं तो भी आपकी याददाश बढ़ती है. 10 ग्राम किशमिश के साथ 20 ग्राम अखरोट खायें. इससे मानसिक तनाव भी दूर होता है. 3. गाजर का हलवा खाते रहने से दिमाग की कमजोरी दूर होती है. 4. सुबह खाली पेट आंवले का मुरब्बा खाने से दिमागी विकार दूर होता है. 5. रात को 10 बादामों को पानी में भिगोकर सुबह उनका छिलका उतार लें और इसे 10 ग्राम मक्खन और मिश्री के साथ मिलाकर कुछ दिनों तक खाने से दिमाग की शक्ति बढ़ती है. 6. रात को उड़द की दाल को भिगोकर सुबह पीस लें और इसे दूध और मिश्री के साथ खायें। एैसा करने से दिमाग तेज होता है. 7. सौंफ को मोटा कूट कर उसे छान लें और इसे एक-एक चम्मच सुबह शाम दो बार पानी या दूध के साथ फंकी लें.