'मारने का जज्बा है तो आ जाइए...', पप्पू यादव ने धमकी पर दी प्रतिक्रिया

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें यह धमकी वॉट्सऐप के माध्यम से दी गई, जिसमें कहा गया है कि 2-3 दिनों के भीतर उनका क़त्ल कर दिया जाएगा। कॉल पाकिस्तान के एक नंबर से की गई थी। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने केंद्र सरकार एवं भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पप्पू यादव ने कहा, "परिवार को बीच में लाना बंद करें, क्योंकि मेरी लड़ाई व्यक्तिगत है। सरकार के सिस्टम को मुझसे खुन्नस है तथा यह लड़ाई मेरी विचारधारा से है। ऐसे में परिवार का नाम लेना बंद किया जाए। यदि परिवार को लेकर बात की जाएगी, तो फिर मेरे रास्ते अलग होंगे।" आगे उन्होंने कहा, "मैं हमेशा मर्यादा में रहकर जीवन जीता हूं। मुझे आपकी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। सरकार ने अपराधियों को जो सहयोग देना था, वह दिया है। यदि मुझे मरने का जज्बा होगा, तो मैं आऊंगा, और आपको मारने का साहस है, तो आप भी आ जाइए। मैं खुलेआम घूम रहा हूं। आप कहते हैं कि रेकी कर रहे हैं, तो करिए, लेकिन परिवार की चर्चा कभी मत कीजिए।"

भाजपा पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा, "जो लोग मेरे परिवार की बात करते हैं, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि उनके अपने परिवार में भी मां, बहन और बेटियां हैं। सरकार के सिस्टम को मुझसे खुन्नस है, तथा उनकी लड़ाई मेरी विचारधारा से है। इसलिए मुझसे लड़िए, मेरे परिवार को बीच में मत लाइए।" उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार को मिली धमकी को लेकर वह गृह मंत्री को चिट्ठी लिख रहे हैं। उन्होंने गृह मंत्री से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की तथा कहा, "यदि सरकार इस मामले का उचित मूल्यांकन नहीं करती है, तो मैं इसे इस प्रकार मानूंगा कि सरकार मुझे और मेरे परिवार को खत्म करना चाहती है।" इसके अतिरिक्त, उन्होंने झारखंड में हेमंत सरकार के पक्ष में प्रचार करने की बात भी दोहराई। उन्होंने कहा, "मैं झारखंड और हेमंत सरकार को बचाने के लिए प्रचार कर रहा हूं तथा आज भी प्रचार के लिए जाऊंगा।"

इस्लाम में VPN भी हराम..! पाकिस्तान के सरकारी मौलाना ने बताया शरिया के खिलाफ

'जहरीले सांप हैं भाजपा और RSS, खत्म करना होगा.', कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान

क्या दिल्ली को राजधानी रहना चाहिए? भारी प्रदूषण के बीच शशि थरूर का गंभीर सवाल

Related News