प्रतिवर्ष देश के हर राज्य में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होता हैं, बच्चे बेहतर परिणाम के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं. बोर्ड की परीक्षा अन्य कक्षाओं की परीक्षा की अपेक्षा बच्चों के लिए थोड़ी मुश्किल होती हैं. छात्रों को इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती हैं. अगर एक प्लानिंग के तहत आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी करेंगे, तो आप अवश्य इसमें बेहतर परिणाम ला सकते हैं. - किसी भी कार्य में बेहतर परिणाम और सफलता के लिए आपको उसके लिए टाइम टेबल जरूर बनाना चाहिए. इसकी सहायता से आप यह जान पाएंगे कि, आपने क्या पढ़ लिया है और क्या पढ़ना बाकी रह गया है, - परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए आप नोट्स और चार्ट आदि का सहारा भी अवश्य ले. इससे भी आप सकारात्मक और बेहतर मार्क्स पा सकते है. - बोर्ड परीक्षा में लिखावट पर कई हद तक हमारा परिणाम निर्भर करता है. अतः आप इसके लिए अपनी राईटिंग स्किल को बेहतर बनाये. और हर शब्द और उत्तर सुन्दर और साफ़ शब्दों में लिखे. - अक्सर देखने में आता है कि, बोर्ड परीक्षा में ऐसे प्रश्नों को भी पूछा जाता है जो गत वर्षों में भी पूछे गए थे. अतः आप मन चाहे नंबर के लिए इस टिप्स का सहारा भी ले सकते है. भारतीय राजनीति से सम्बंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर जानिए, इतिहास में क्यों ख़ास है 19 दिसंबर इन सरकारी नौकरियों में मिलती हैं सबसे मोटी सैलरी जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.