दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पुलिस हरकत में आ गई जब इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के ऊपर संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद एयर ट्रैफिक 30 मिनट के लिए रोकना पड़ा. जी हां सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोवा से आ रहे एअर एशिया के प्लेन के पायलट ने रविवार शाम एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ड्रोन की मौजूदगी की शिकायत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से की. इसके बाद यहां तीनों रनवे पर फ्लाइट ऑपरेशन अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया. आईजीआई पर लैंड करने वाली फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया. फिलहाल फ्लाइट ऑपरेशंस दोबारा शुरू कर दिए गए. बता दें कि आतंकी गुटों की धमकियों को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी काफी सतर्क है. जिसके चलते 4 फ्लाइट डायवर्ट की गईं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एअर इंडिया की दो फ्लाइट्स लखनऊ और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट की गईं. वहीं, गोएअर और इंडिगो की एक-एक फ्लाइट को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया, जिन्हें कुछ देर बाद वापस दिल्ली बुलाया गया था. पुलिस व प्रशासन भी सतर्क हो गया है.