2016 का IIFA Awards स्पेन में....

बॉलीवुड जगत से प्राप्त हो रहे समाचार के मुताबिक पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईआईएफए) समारोह का आयोजन दूसरी बार यूरोप के शहर स्पेन में आयोजित होने वाला है, वैसे भी साल 2016 में भारत और स्पेन की प्रगाढ़ मित्रता के 60 साल पूरे हो रहे हैं। इस खबर को सुनकर मैड्रिड के मेयर ने भी इसका स्वागत किया है.

उन्होंने भी कहा है कि आइफा समारोह के लिए यह उपयुक्त समय है। आइफा के निर्देशक आंद्रे टिमिनस ने कहा कि आइफा पुरस्कार समारोह मैड्रिड मे किए जाने से भारतीय फिल्मों की पहुंच लातिनी अमेरिका के बड़े बाजार तक हो जाएगी.

आंद्रे ने कहा, ‘‘स्पैनिश दुनिया में सबसे ज्यादा बोले जानी वाली भाषा है। इसलिए भारतीय फिल्मों के विस्तार के लिए यह एक उपयुक्त जगह है, क्योंकि स्पेन में भारतीय फिल्में ज्यादा  लोकप्रिय नहीं हैं। लेकिन इस समारोह के बाद लोग भारतीय फिल्मों के बारे में अधिक तरीके से ज्यादा जान पाएंगे.

Related News