हाल ही में खबर आई है कि, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (IIM-A) ने 2018-20 के दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGP) की फीस बढ़ा दी है. खबरों की मानें तो फीस 21 लाख से बढ़ाकर 22 लाख रुपये कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक इस बात की जानकारी संस्थान के निदेशक Errol D’Souza ने दी है. उन्होंने कहा कि, हर बार की तरह इस बार भी फ़ीस में बढ़ोतरी की जाएगी जिसके चलते फ़ीस को 21 लाख से बढ़ाकर 22 लाख रुपये कर दी गई है. इसके अलावा दो वर्षीय 'पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव' कोर्स की फीस में भी 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. गौरतलब है कि पिछली बार भी फ़ीस बढ़ाई गई थी. पिछली बार IIM-A ने 19.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 21 लाख कर दी गई थी. इसमें लैपटॉप के साथ बोर्डिंग, यात्रा, कपड़े और अन्य सेवाओं पर खर्चे शामिल थे. जबकि इस बार पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGP) की बढ़ी हुई फीस में ट्यूशन, अकादमिक सपोर्ट, रिहायशी, बेसिक हेल्थ केयर, मेडिकल इंश्योरेंस जैसी चीजे शामिल है. गौरतलब है कि, भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद भारत का प्रमुख प्रबन्धन विद्यालय है, जिसकी स्थापना 1961 में हुई थी. ये भी पढ़े इस दिन है NCERT कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम के आवेदन करने की अंतिम तिथि 12वीं कक्षा की पॉलिटिकल साइंस की किताब में बड़ा बदलाव लखनऊ यूनिवर्सिटी : इस दिन से शुरू होंगे अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन