भारत को विश्व गुरु कहा जाता था, यहाँ के नालंदा विश्वविद्यालय और तक्षशिला विश्वविद्यालय में विश्व भर के विद्यार्थी पढ़ने आते थे. इनके पिछड़ने के बाद भारत विश्व के शिक्षा संस्थानों में काफी पिछड़ गया है. इस बार विश्व के शिक्षण संस्थानों में भारतआईआईएससी, बेंगलुरु 89 रैंक पर और आईआईटी, कानपुर दुनिया के टॉप-500 शिक्षण संस्थानों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहा है. उल्लेखनीय है कि भारत को वर्ल्ड रैंकिंग में 201-250 के बैंड में रखा गया है, इस बार दुनिया भर के संस्थानों में एशिया का वर्चस्व रहा है, इससे एशिया के संस्थानों की और दुनिया के विद्यार्थियों का ध्यानआकर्षित होगा. टाइम्स हायर एजुकेशन सर्वे पहले टॉप-100 संस्थानों की सूची ही जारी करता था, लेकिन इस बार टॉप 500 संस्थानों की सूचि जारी की है टाइम्स हायर एजुकेशन सर्वे की ओर से जारी इस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 की इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईएस, बेंगलुरु को 89 वां स्थान मिला है. लगातार भारतीय संसथान विश्व रैंकिंग में अपना स्थान बना रहे है, जिससे भारतीय संस्थाओ में अन्य देशो के छात्रों का रुझान बढ़ेगा. बता दे कि इस लिस्ट में टॉप 100 में भारत के आईआईटी को स्थान नहीं मिल पाया है साथ ही एशिया के संस्थानों ने टॉप 10 में जगह बनाई है, इन संस्थाओ का आकलन इंडस्ट्री आय, निवेश और शिक्षा समेत अनेक आधार पर किया गया है. भारत सहित एशिया के संस्थानों ने 500 टॉप संस्थानों में स्थान हासिल करके अपना दबदबा कायम कर लिया है. इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर बैंकिंग से जुड़े रोचक प्रश्नोत्तर जानिए, वर्ल्ड GK से जुड़े इन प्रश्नोत्तरों को