इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स ने AAE और अन्य पदों एवं नेशनल काउंसिल फॉर सीमेंट एंड बिल्डिंग मैटेरियल्स (NCCBM) ने कई मैनेजरियल और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. योग्य कैंडिडेट्स IIT-ISM के ऑफिशियल पोर्टल iitism.ac.in और NCCBM के ऑफिशियल पोर्टल ncbindia.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. IIT-ISM Bharti के लिए आवेदन करने की आखिरी दिनांक 30 मार्च, 2023 तक है जबकि NCCBM Bharti के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 4 मार्च से आरम्भ हुई एवं 24 मार्च, 2023 को समाप्त होगी. IIT Recruitment के लिए रिक्ति विवरण:- मुख्य चिकित्सा अधिकारी: 1 पद चिकित्सा अधिकारी: 4 पद प्लेसमेंट ऑफिसर: 1 पद सहायक कार्यशाला अधीक्षक शैक्षणिक: 1 पद सीनियर फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स ऑफिसर: 1 पद फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स ऑफिसर : 2 पद डिप्टी सुपरिटेंडिंग इंजीनियर: 1 पद सहायक कार्यकारी अभियंता: 2 पद IIT Bharti के लिए आवेदन शुल्क:- सभी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹1000/- है. शुल्क का भुगतान संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध SBI कलेक्ट लिंक के माध्यम से करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक और महिला कैंडिडेट्स को भर्ती शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. NCCBM Recruitment के लिए भरे जाने वाले पदों की संख्या:- डिप्टी मैनेजर: 10 पद मैनेजर: 3 पद ग्रुप मैनेजर: 3 पद जनरल मैनेजर: 4 पद ऑफिस असिस्‍टेंट: 1 पद NCCBM Bharti के लिए चयन प्रक्रिया:- चयन प्रक्रिया में लेवल-12 और लेवल-13 के लिए स्क्रीनिंग और साक्षात्कार एवं लेवल -6, लेवल -10 और लेवल- 11 के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार सम्मिलित हैं. NCCBM के लिए ऐसे करें आवेदन:- कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे आवेदन फॉर्म NCCBM के ऑफिशियल पोर्टल से डाउनलोड करें तथा दिए गए डाक पते पर हाल ही में पासपोर्ट आकार की तस्वीर के साथ महानिदेशक, राष्ट्रीय सीमेंट और भवन निर्माण सामग्री परिषद के नाम से संबंधित सभी विवरण देते हुए भेजें. सूचना मंत्रालय में निकली नौकरियां, मिलेगी अच्छी सैलरी शिक्षा विभाग में इन पदों पर निकली नौकरियां, फटाफट कर लें आवेदन यहाँ मिल रहा सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, ये लोग करें आवेदन