राजस्थान : पुलिस छापे में कार के अंदर से मिले लाखो के गहने और रुपये. एक गुप्त सुचना पर धौलपुर में पुलिस ने कार्यवाही की जिसमें मध्य प्रदेश के छतरपुर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही, कार नंबर एचआर 29 एके 3892 से अवैध नगदी और आभूषण मिले. उल्लेखनीय है कि राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने एक गुप्त सुचना के आधार पर अवैध रुपये और आभूषण जप्त किये है. नेशनल हाईवे संख्या तीन पर चम्बल चौकी के पास स्थित सागरपाड़ा पुलिस चौकी ने नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की थी. इस तलाशी में मध्य प्रदेश के छतरपुर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही स्विफ्ट कार नंबर एचआर 29 एके 3892 से मिले एक बैग में पुलिस को 54 लाख रुपए और अन्य बैगों में 6 चांदी की ईट और आभूषण मिले. बता दे कि यह अवैध रुपये और आभूषण कार के अंदर पिछली सीट पर एक सीक्रेट तिजोरी में छुपा के रखे गए थे और पुलिस को ड्राइवर के पास से कोई दस्तावेज भी नहीं मिले जिसके बाद पुलिस ने सरे आभूषण और रुपये जप्त कर लिए है. शीना बोरा हत्याकाण्ड में नया खुलासा भाई के प्यार की घिनौनी सज़ा मिली बहन को प्यार में एक प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या