यूपी चुनाव में BSP का समर्थन करेंगे शाही इमाम

नई दिल्ली: दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावों में बहुजन समाज पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है.

अहमद बुखारी ने गुरूवार को एक चैनल से बातचीत में बसपा को समर्थन देने का एलान करते हुए समाजवादी पार्टी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 73 सीटों पर शनिवार को वोट डाले जाएंगे.

इनमें कैराना और मुजफ्फरनगर समेत कई ऐसी सीटें हैं जहां 2013 के साम्प्रदायिक दंगों के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक मतदाता हैं.

इमाम बुखारी सपा से इस बात के लिए नाराज हैं कि 2012 के विधानसभा के चुनाव में पार्टी ने मुस्लिमों को 18 प्रतिशत आरक्षण समेत कई वादे किए थे. 

इमाम ने इन वादों को पूरा नहीं करने पर सपा पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए अब बसपा को उत्तर प्रदेश में समर्थन की घोषणा की है.

और पढ़े- 

केेंद्र ने 3 वर्ष सपा सरकार ने 5 साल तक प्रदेश पर नहीं दिया ध्यान

मायावती के बोल: पुत्र मोह में मुलायम ने किया भाई को अपमानित

बसपा प्रत्याशी के बड़े बोल मुस्लिमों का वोट अधिकार छीनना चाहता है

 

Related News