पाकिस्तान को ऋण देने से पहले उसकी भुगतान क्षमता जंचेगा आईएमएफ

वॉशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान को कोई भी ऋण देने से पहले उसकी कर्ज भुगतान क्षमता का सटीक ढंग से विश्लेषण किया जाएगा, आईएमएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. दरअसल पाकिस्तान ने आईएमएफ से आठ अरब डॉलर के वित्तीय सहायता की मांग की है.

व्हाइट हाउस के अगले चीफ ऑफ स्टाफ हो सकते हैं ट्रंप के दामाद

इस संबंध में मुख्य चिंता यह है कि कहीं पाकिस्तान इस धनराशि का उपयोग चीन का ऋण चुकाने के लिए ना कर ले, ऐसे में आईएमएफ की ओर से उसकी कर्ज भुगतान क्षमता की उचित तरीके से छानबीन करने की बात काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. पाकिस्तान ने इस राहत पैकेज की मांग अपने नकदी संकट और भुगतान संकट के निपटारे के लिए की है, उसकी अर्थव्यवस्था अभी बेहद बुरे दौर से गुजर रही है.

बेल्जियम ने जर्मनी को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश, अब इंग्लैंड से होगा मुकाबला

आईएमएफ के संचार निदेशक गैरी राइस ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा कि किसी देश की कर्ज क्षमता का उचित आकलन कराने के लिए उस देश के कर्ज पर पारदर्शिता होना अनिवार्य तत्व होता है. जब भी हम अपने सदस्य देशों के साथ इस तरह के काम में प्रवेश करते हैं तो इस का विश्लेषण किया जाता है,  तो पाकिस्तान के साथ भी वही किया जाएगा.

 खबरें और भी:-  

 

भारत का हॉकी में फिर टूटा दिल, क्वार्टर फाइनल में हारकर विश्व कप से हुआ बाहर

दक्षिण अफ्रीका में फिर उठी रंगभेद की चिंगारी, सामने आया चौंकाने वाला नस्‍लीय वीडियो

थेरेसा ने कहा हमारा ब्रेक्जिट समाझौता है खतरे में

 

Related News