वनस्पति तेल के इम्पोर्ट टैरिफ शुल्क में हुए कई बदलाव

नई दिल्ली : हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा वनस्पति तेल के इम्पोर्ट को लेकर इम्पोर्ट टैरिफ शुल्क में बदलाव किए गए है. बताया जा रहा है कि इस दौरान क्रूड पाम ऑयल, आरबीडी पाम ऑयल और अन्य पाम ऑयल के टैरिफ शुल्क को बढ़ाने का काम किया गया है. इसके साथ ही यह भी बता दे कि सभी तरह के पामोलीन और सोयाबीन तेल के टैरिफ शुल्क में भी मजबूती आई है.

जानकारी से अवगत करवाते हुए आपको बता दे कि सरकार ने जहाँ क्रूड पाम ऑयल का इम्पोर्ट टैरिफ शुल्क 49 डॉलर बढ़ाकर 747 डॉलर प्रति टन किया है. तो वहीँ आरबीडी पाम ऑयल का शुल्क 48 डॉलर बढ़ाकर 754 डॉलर प्रति टन और अन्य पाम ऑयल का शुल्क 49 डॉलर बढ़ाकर 751 डॉलर प्रति टन किया है.

जबकि साथ ही यह भी सुनने में आया है कि क्रूड पामोलीन ऑयल के टैरिफ शुल्क को 48 डॉलर बढ़ाकर 759 डॉलर प्रति टन किया गया है तो वहीँ यह भी बता दे कि आरबीडी पामोलीन के शुल्क को 48 डॉलर बढ़ाकर 762 डॉलर प्रति टन और अन्य पामोलीन का शुल्क 48 डॉलर बढ़ाकर 761 डॉलर प्रति टन किया गया है. सुनने में आया है कि क्रूड सोयाबीन तेल के टैरिफ शुल्क में इसी दौरान 35 डॉलर की बढ़ोतरी की गई है.

Related News