शनि बनाएंगे आपके बिगड़े काम, करे ये उपाय

न्याय के देव, शनिदेव के बारे में तो हम सभी जानते है. ऐसी मान्यता है कि वह सभी के कर्मों का फल देते हैं.शनिदेव अच्छे कर्म करने वाले मनुष्य को सभी सुख सुविधाएं और वैभव प्रदान करते है. वही दूसरी ओर गलत और पाप कर्म करने वाले मनुष्य को उचित दंड भी देते है. कोई भी बुरा काम उनसे छिपा नहीं, शनिदेव हर एक बुरे काम का फल मनुष्य को ज़रूर देते हैं. माना जाता है की जो लोग भक्तिपूर्वक और श्रद्धा से शनिदेव की पूजा करते है वह पाप की ओर जाने से बचते है. इसीलिए उनकी पूजा का बहुत महत्व है.

 शनिवार के दिन भूलकर भी न खरीदें ये सामान:

1. शनिवार के दिन तेल काले तिल नमक काले रंग के जूते/कपड़े इलेक्‍टॉनिक सामान स्याही लोहे से बनी चीजें कैंची खरीदने से परहेज करना चाहिए… 2. हर शनिवार शनि देवता कि पूजा की जाती है. मान्यता है कि अगर पूजा सही तरीके से की जाए तो इससे शनिदेव की असीम कृपा मिलती है और ग्रहों की दशा भी सुधरती है.

हिन्दू धर्म में क्यों माना जाता है सूर्य को भगवान

ऐसे करें आप भी सूर्य देव को प्रसन्न

जानिए क्यों जरूरी हैं सूर्य-नमस्कार

Related News