देहरादून: यदि आप देहरादून से संचालित होने वाली ट्रेनों में यात्रा करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। जिससे ट्रेन न छूट जाए। क्योंकि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर देहरादून से संचालित होने वाली नौ ट्रेनों की वक़्त सारणी में परिवर्तन किया गया है। जिन ट्रेनों के वक़्त में परिवर्तन किया गया है, उनमें देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस, देहरादून-गोरखपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस, देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस एवं देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें सम्मिलित हैं। स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि जहां देहरादून से संचालित होने वाली ट्रेनों की समय सारणी में परिवर्तन किया गया है, वहीं दूसरी जगहों से देहरादून आने वाली ट्रेनों के वक़्त में भी परिवर्तन किया गया है। नई समय सारणी को शनिवार से लागू कर दिया गया है। यात्रियों को ट्रेनों के संचालन के समय की जानकारी प्राप्त हो सके इसके लिए स्टेशन पर लगे पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। साथ ही जिन यात्रियों ने ट्रेनों में सफर करने के लिए आरक्षण कराया है उन्हें SMS के माध्यम से ट्रेनों के संचालन के वास्तविक समय की जानकारी दी जा रही है। इन ट्रेनों के समय में किया गया है परिवर्तन:- ट्रेन सेवा - पुराना समय - नया समय देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस -15.20 बजे -15.15 बजे देहरादून-गोरखपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस -15.20 बजे -15.15 बजे देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस -15.45 बजे -15.55 बजे देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस -17.00 बजे - 16.55 बजे देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस - 18.15 बजे - 18.30 बजे देहरादून-पुरानी दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस - 21.20 बजे - 21.25 बजे देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस - 22.10 बजे - 22.05 बजे देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस - 22.10 बजे - 22.05 बजे देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस - 22.50 बजे - 22.45 बजे 'लोगों ने आत्मनिर्भर भारत का मज़ाक उड़ाया, लेकिन आज..', 5G लॉन्च पर बोले मोदी मध्यप्रदेश में हिन्दी में भी लागू होंगे मेडिकल, इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव मातृभाषा ने मनाया हिन्दी महोत्सव 2022, कई राज्यों के साहित्यकार हुए शामिल