नई दिल्ली: भारतीय रेलवे से आए दिन बड़े आँकड़े में लोग यात्रा करते हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे निरंतर विकास कार्य करता रहता है। इसी कारण कई बार रेलवे को कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती हैं तो कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन करता रहता है। यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे पहले ही प्रभावित ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को दे देता है। इसी कड़ी में उत्तर मध्य रेल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेंट्रल रेलखंड के मध्य स्थित ऊसरगांव-काल्पी-चौरांह स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण हेतु एनआई कार्य किया जाना है। जिसके मद्देनजर कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण तथा कुछ ट्रेनों के रूट्स में परिवर्तन किया गया है। यदि आप इस रूट की ट्रेनों से यात्रा करने वाले हैं तो हम आपको उन ट्रेनों के सूची दे रहे हैं जो प्रभावित रहेंगी। यह ट्रेनें रहेंगी रद्द:- - 25 नवंबर को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। - 28 नवंबर को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इन ट्रेनों का रूट रहेगा परिवर्तित:- - 24 से 30 नवंबर तक ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के मार्ग चलाई जायेगी। यह गाड़ी डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कालपी, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। - 23 से 29 नवंबर तक बरौनी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-ऊडी मोड-ग्वालियर के मार्ग चलाई जायेगी। यह गाड़ी डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कालपी, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। -28 नवंबर को बरौनी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के मार्ग चलाई जायेगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। - 27 नवंबर को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या-डॉ. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के मार्ग चलाई जाएगी। निजी कंपनियों में बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, 25 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला Ind Vs NZ: भारत की गेंदबाज़ी फिर हुई फ्लॉप, न्यूज़ीलैंड ने 7 विकेट से दी करारी मात मुगलों को धूल चटाने वाले 'लाचित' की वीरता हमारे इतिहास में क्यों नहीं ? जयंती पर बोले पीएम मोदी