मानव जाति के लिए कंप्यूटर एक वरदान के रूप में हैं. आज मानव हर प्रकार के छोटे-बड़े कार्य कंप्यूटर की सहायता से घर बैठे ही कर सकता हैं. मानव को आज कंप्यूटर की सहायता से किसी भी काम में ज़्यादा समय खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ती हैं. कंप्यूटर मानव जाति के लिए विज्ञान की एक बहुत ही लाभदायक खोज हैं. यहां पर हम आपको दे रहे कंप्यूटर से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर की जानकारी जिससे आप कंप्यूटर के बारे में और अधिक जान सकते हैं. कंप्यूटर संबंधित जानकारी निम्नलिखित हैं- 1. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है – वायरलेस 2. मेन्यू भाग होते हैं – स्टेट्रस बार का 3. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं – ब्राउजर 4. एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? – इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है 5. GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस 6. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? – हाइपरलिंक 7. सीपीयू में होता है – एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट 8. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली 9. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ? – ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है 10. कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है – प्रिंटर्स 11. सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना 12. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी 13. C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन 14. ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर 15. असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना