बैंकिंग के एग्जाम में आते है यह प्रश्न

नई दिल्ली: बैंक की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए नीचे दिए गए प्रश्न बेहद महत्वपूर्ण है क्योकि इस तरह के प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते रहे है- 

बैंकिंग जगत में प्रयुक्त KYC का पूर्ण रूप क्या है? (A) Keep Your Credibility (B) Know Your Credibility (C) Keep Your Customer (D) Know Your Customer उत्तर - Know Your Customer 

बैकिंग एवं वित्त के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ? (A) एक्रूड इंटरेस्ट (B) डिफ्यूजन (C) डीविएंस (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- एक्रूड इंटरेस्ट

निम्नलिखित में से भारत के निजी क्षेत्र के एक बैंक का नाम कौन-सा है ? (A) देना बैंक (B) साऊथ इंडियन बैंक (C) सिंडीकेट बैंक (D) IDBI बैंक उत्तर-  साऊथ इंडियन बैंक

वित्तीय सेवाओं तक पहुँच की कमी को तकनीकी रूप से क्या कहते हैं ? (A) वित्तीय अस्थिरता (B) वित्तीय वंचन (C) वित्तीय स्थिरता (D) वित्तीय समावेशन उत्तर- वित्तीय वंचन

निम्नलिखित में से कौन-सा आधे विश्व का प्रमुख भोजन है ? (A) आलू (B) गेहूँ (C) मक्का (D) केला उत्तर- गेहूँ

बैंकिंग के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन से शब्द का प्रयोग होता है ? (A) एंट्रॉपी (B) अकाउंट्स (C) विस्कॉसिटी (D) प्लाज्मा उत्तर- अकाउंट्स

निम्नलिखित में से जापान की कौन-सी मुद्रा करेंसी है ? (A) यूआन (B) यूरो (C) येन (D) डॉलर उत्तर-  येन  

करियर को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन है तो ये जरूर पढ़े!

महत्वपूर्ण किताबों के नाम और उनके लेखक

7 वीं और 10 वीं पास वालों के लिए निकली सरकारी नौकरी  

Related News