बायोलॉजी के प्रश्न पत्र में अक्सर पूछे जाते है रसायन विज्ञान के यह प्रश्न

नई  दिल्ली: यूं तो प्रतियोगी परीक्षा में बायोलॉजी के प्रश्न आना आम है लेकिन उन्ही प्रश्नो के साथ जब रसायन विज्ञान के भी प्रश्न आ जाए तो विधार्थियो के लिए उस प्रश्नपत्र को हल करना थोड़ा कठिन हो जाता है, ऐसी समस्या आपके साथ आगे ना हो उसके लिए हमने रसायन विज्ञान के कुछ ऐसे चुनिंदा प्रश्न निकले है जो आपकी प्रतियोगी परीक्षा में काफी मदद करेंगे-    1. जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा ?      अधिक क्रियाशील है

2. अंगूर का किण्वन करना एक ? रासायनिक परिवर्तन है

3. मैग्नीशियम के रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ? श्वेत चमकदार

4. सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ? एसीटीक अम्ल

5. निम्न में कौन विजातीय यौगिक है ? प्लास्टर ऑफ पेरिस

6. नींबू के रस का pH मान लगभग होता है ?  2.2 है

7. मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है? बेकिंग सोडा

8. मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ? क्षारकीय दंतमंजन

9. निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ? ग्रेफाइट

10. निम्न में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ? सोडियम  

2016 की प्रतियोगी परीक्षाओं में आए थे स्पोर्ट के यह प्रश्न, भाग-2

दिल्ली यूनिवर्सिटी के PGDAV College में निकली विभिन्न पदों पर वैकेंसी

विश्व से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो हर प्रतियोगी परीक्षा की तैयार करने वाले को पता होना चाहिए

'नैनीताल बैंक लिमिटेड' में क्लर्क पदों पर निकली बम्पर भर्ती

 

Related News