नई दिल्ली: कंप्यूटर के प्रश्न जब भी परीक्षा में आते है तो ज़्यादातर विधार्थी घबराते ही है, और यही मात्र एक ऐसा विषय का जिसकी तैयारी करने में विधार्थी थोड़ा पीछे रह जाते है. तो आज हम आपको कंप्यूटर के कुछ ऐसे ही प्रश्नो के बताते है जो आपकी प्रतियोगी परीक्षा में मदद करेंगे- बिट किसका का लघु रूप है ? (A) मेगाबाइट (B) बाइनरी लैंग्वेज (C) बाइनरी डिजिट (D) बाइनरी नंबर उत्तर - बाइनरी डिजिट एक बाइट से कितने विकल्प होते हैं ? (A) 64 (B) 16 (C) 8 (D) 512 उत्तर -8 कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है ? (A) बिट (B) बाइट (C) मेगाबाइट (D) ये सभी उत्तर-बिट कितना बाइट मिलकर एक किलोबाइट बनता है ? (A) 4096 (B) 1024 (C) 612 (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर - 1024 बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते हैं ? (A) 1 (B) 4 (C) 2 (D) 8 उत्तर- 2 अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ? (A) अल्फा सिस्टम (B) नंबर सिस्टम (C) बाइट सिस्टम (D) कोडिंग सिस्टम उत्तर- कोडिंग सिस्टम कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ? (A) बाइट (B) बिट (C) मेगाबाइट (D) फाइल उत्तर- बिट लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है ? (A) एक विशेष सीडी (B) एक सॉफ्टवेयर (C) एक प्रकार का सर्किट (D) एक कंप्यूटर गेम उतर- एक प्रकार का सर्किट कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है ? (A) डिजिटल डाटा (B) एनालाग डाटा (C) मॉडेम डाटा (D) वाट्स डाटा उत्तर- डिजिटल डाटा कौन सा एक प्रोग्राम है जिससे कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है ? (A) ऍप्लिकेशन (B) ऑपरेटिंग सिस्टम (C) नेटवर्क (D) यूटिलिटी उत्तर- यूटिलिटी सड़क पर भरे पानी में कार ड्राइव करते समय रखे ये सावधानियां भारत के इतिहास से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो आप बिलकुल नहीं जानते होंगे मध्यप्रदेश में इंजीनियर्स के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन