नई दिल्ली: प्रतियोगी में पूछे जाने वाले CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान जिससे आप अभी तक थे अनभिज्ञ - शिक्षा के क्षेत्र में आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे ? (A) उन्हें उपयुक्त पद देकर (B) अच्छे वेतन द्वारा (C) शोध, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर (D) प्रशंसा द्वारा उत्तर- C वर्तमान में किस प्रकार की शिक्षा छात्रों तथा समाज के लिए लाभप्रद है ? (A) रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा (B) विशेषज्ञता प्रदान करने वाली शिक्षा (C) प्रौद्योगिक का ज्ञान देने वाली शिक्षा (D) नैतिक मूल्यों को उजागर करनेवाली धार्मिक शिक्षा उत्तर- A बच्चों में मौलिक चिन्तन की शक्ति ? (A) विकसित की जा सकती है (B) स्वअध्ययन से बढ़ती है (C) जन्मजात होती है (D) A और B दोनों उत्तर- D आपके विचार में चिन्तन शक्ति विकसित करने का क्या उपाय है ? (A) छात्रों को समस्या समाधान विधि से पढ़ाया जाये (B) छात्रों में स्व-अध्ययन की आदत का विकास किया जाये (C) छात्रों को खोज एवं व्रेन स्टार्मिंग विधि से पढ़ाया जाये (D) ये सभी उत्तर- डी एक शिक्षक के रूप में आप किस भावना को बढ़ाने में मदद करेंगे ? (A) भेदभाव की भावना को (B) ईर्ष्या की भावना को (C) एक-दूसरे की मदद करने की भावना हो (D) जाति-धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं हो उत्तर- D आप देश की दिशा बदलने में किसकी भूमिका महत्वपूर्ण मानते हैं ? (A) उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की (B) शिक्षक केवल पढ़ा सकता है (C) शिक्षक तो केवल छात्रों की दिशा बदल सकता है (D) शिक्षकों के रचनात्मक कार्यों की उत्तर- D हमारी शिक्षा-प्रणाली तथा उसके गिरते स्तर में सुधार न होने का कारण है ? (A) शिक्षा के प्रति सरकारी तन्त्र की उदासीनता (B) जवाबदेही की भावना का अभाव (C) योग्य अध्यापकों का चयन न होना (D) ये सभी उत्तर- D शिशु शिक्षा के संबंध में आप की राय है ? (A) शिशु शिक्षा छात्रावास में उत्तम होगी (B) शिशु शिक्षा की जिम्मेदारी माँ के ऊपर होनी चाहिए (C) स्त्रियां ही शिशुओं की अच्छी शिक्षक हो सकती हैं (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- B आपके अनुसार प्रभावी संप्रेषण संभव हो सकता है ? (A) आपके विस्तृत ज्ञान से (B) जोर से बोलकर (C) श्रोता के स्तर को जानकर (D) आपके उचित शब्द प्रयोग से उत्तर- C छात्रों में श्रम के महत्त्व के विकास हेतु ? (A) शिक्षक को स्वयं श्रम करना चाहिए (B) छात्रों को श्रमजीवी लोगों के उदाहरण देने चाहिए (C) छात्रों को समय-समय पर श्रम करने का अवसर देना चाहिए (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- C जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. मध्यप्रदेश वन विभाग के 2 पद खाली वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 657 पदों पर निकाली भर्ती रीवा के सैनिक स्कूल में तीन पदों के लिए निकली भर्ती