नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न जो आपकी प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है, नीचे पढ़िए - केशर की सबसे अधिक मात्रा उत्पन्न होती है ? (A) कश्मीर में (B) पूर्वोत्तर पहाड़ियों में (C) केरल में (D) गोवा में उत्तर- A वह स्थान जहाँ केन्द्रीय शुष्क भूमि खेती अनुसन्धान संस्थान विद्यमान है ? (A) बंगलौर (B) नई दिल्ली (C) झाँसी (D) हैदराबाद उत्तर- D निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य तेन्दु पत्ते का मुख्य उत्पादक है ? (A) उड़ीसा (B) उत्तर प्रदेश (C) मध्य प्रदेश (D) महाराष्ट्र उत्तर- C निम्नलिखित में से कौन-सी एक हिमालयी वनस्पति की जाति नहीं है ? (A) जूनिपुर (B) स्प्रूस (C) सिल्वर फर (D) महोगनी उत्तर- D सरिस्का पक्षी विहार कहाँ अवस्थित है ? (A) हरियाणा (B) मध्य प्रदेश (C) गुजरात (D) राजस्थान उत्तर- D निम्न में से किन पहाड़ियों पर उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वन पाये जाते हैं ? (A) अरावली पहाड़ियाँ (B) राजमहल पहाड़ियाँ (C) शिवालिक पहाड़ियाँ (D) नीलगिरि पहाड़ियाँ उत्तर- D निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य शहतूत रेशम उत्पादित करता है ? (A) उड़ीसा (B) जम्मू -कश्मीर (C) पश्चिम बंगाल (D) कर्नाटक उत्तर- D गंगा-ब्रह्मपुत्र के डेल्टाई क्षेत्रों में किस वृक्ष की अधिकता के कारण इसे सुन्दरवन कहा जाता है ? (A) चन्दन (B) सुन्दरी (C) शीशम (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- B राजजी राष्ट्रीय पार्क एक प्राकृतिक आवास है ? (A) महसेर मछली का (B) एशियाई हाथी का (C) कस्तूरी मृग का (D) चीतल का उत्तर- B निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान प्रोजेक्ट टाइगर के अंतगर्त नहीं आता है ? (A) कान्हा-किसली (B) रणथम्भौर (C) बान्धवगढ़ (D) जिम कार्बेट उत्तर- C जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. डीजल लोकोमोटिव वर्क्स में 5 पदों पर भर्ती वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 657 पदों पर निकाली भर्ती मध्यप्रदेश वन विभाग के 2 पद खाली