नई दिल्ली: यूं तो बॉर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कई बार हमसे मैथ्स रीजनिंग जैसे सवाल नहीं बन पाते है ऐसे में अगर हमे समान्य ज्ञान की जानकारी हो तो हम उन परीक्षाओ के प्रश्नो को आसानी से हल कर सकते है, वही ऐसे में हम आपके लिए भूगोल के कुछ ऐसे महत्व पूर्व प्रश्न लेकर आए है जो आपकी प्रतियोगी परीक्षा में मदद करेंगे. 1. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन-सा है ? उत्तर : अरब प्रायद्वीप ( क्षेत्रफल 32,50,000 वग किमी ) 2. सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की कौन- सी दवा बनाया जाती है ? उत्तर : कुनैन 3. भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना कौन सी है? उत्तर : इनि्दरा गाँधी नहर ( राजस्थान नहर ) 4. भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर : गोविन्द सागर के नाम से 5. किस ग्रह को ' लाल तारा ' की संज्ञा दी जाती है ? उत्तर : मंगल को 6. उत्तरी अमेरिका में स्थित ' माउण्ट मैकिन्ले ' किस पहाड़ कि चोटी है ? उत्तर : रॅाकीज की 7. नीदरलैंड में समुद्र से लिये गये भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर : पोल्डर के नाम से 8. ' लन्दन ' किस नदी के तट पर स्थित है ? उत्तर : टेम्स नदी के तट पर 9. भारत की सबसे अधिक गहरी खान कौन-सी है ? उत्तर : कोलार की खान 10. किस देश के घास के मैदान ' पम्पास ' कहलाते हैं ? उत्तर : अजेॅन्टीना के 11. देश में मौसम मानचित्र बनाने का प्रमुख कार्यालय किस नगर में स्थित है ? उत्तर : पुणे में 12. ' मचकुण्ड जलविद्युत परियोजना ' किन राज्यों का संयुक्त उपक्रम है ? उत्तर : ओडिशा व आंध्र प्रदेश का 13. उत्तर प्रदेश हिमालय का सबसे ऊँचा शिखर कौन-सा है ? उत्तर : नंदा देवी 14. भारत का सबसे अधिक नगरीकृत राज्य कौन-सा है ? उत्तर : गोवा 15. वृहत ज्वार उस समय आता है, उत्तर : पृथ्वी, चन्द्रमा और सूर्य एक सीधी में होते हैं 16. दक्षिणी अमेरिका का कौन-सा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है ? उत्तर : ब्राजील 17. मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं ? उत्तर : क्षुद्रग्रह 18. 'अलमत्ती बाँध ' किस नदी पर है ? उत्तर : कृष्णा नदी पर 19. जवाहर सागर, राणाप्रताप सागर, और गाँधी सागर जलाशयों का निर्माण किस नदी पर किया गया है ? उत्तर : चम्बल नदी पर 20. ' जोजिला दरा ॅ ' किन-किनको जोड़ता है ? उत्तर : लेह और श्रीनगर को NRHM निकली भर्ती BJRM में सीनियर रेसिडेंट पदों की वेकेंसी जानिए क्या है 7 जुलाई का इतिहास