नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले भूगोल के प्रश्न जो करते है विधार्थियो को काफी कंफ्यूज. नीचे पढ़िए - किस महाद्वीप में सरीसृप नहीं पाया जाता हैं ? (A) अफ्रीका (B) एशिया (C) अंटार्कटिका (D) यूरोप उत्तर- अंटार्कटिका संसार की अधिकांश वर्षा निम्न में से किस रूप में होती है ? (A) पर्वतीय वर्षा (B) मानसूनी वर्षा (C) संवहनीय वर्षा (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर - संवहनीय वर्षा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सालोंभर वर्षा होती है ? (A) मानसूनी (B) भूमध्यरेखीय (C) टुण्ड्रा (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- भूमध्यरेखीय विश्व में मैदान का सर्वाधिक विस्तार किस महाद्वीप में है ? (A) अफ्रीका (B) ऊ. अमेरिका (C) एशिया (D) यूरोप उत्तर- यूरोप किस महाद्वीप को पठारी महाद्वीप कहते हैं ? (A) यूरोप (B) अफ्रीका (C) आस्ट्रेलिया (D) एशिया उत्तर- अफ्रीका भारत एवं श्रीलंका के मध्य विवाद किस द्वीप को लेकर है ? (A) डेल्फ्ट द्वीप (B) पम्बन द्वीप (C) कच्चा तिवु द्वीप (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- कच्चा तिवु द्वीप निम्नलिखित में से कौन घुली हुई चट्टानों के निक्षेपित होने से बना है ? (A) लैपीज (B) डोलाइन (C) स्टैलेग्माइट (D) युवाल उत्तर- स्टैलेग्माइट विश्व के शीत मरुस्थलों को अन्य किस नाम से जाना जाता है ? (A) टैगा (B) स्टेपी (C) प्रेयरी (D) टुण्ड्रा उत्तर- टुण्ड्रा दस्त-ए-काबिर मरुस्थल निम्न में से किस देश में स्थित है ? (A) सऊदी अरब (B) सूडान (C) जॉर्डन (D) ईरान उत्तर- ईरान पोर्ट ब्लेयर स्थित है ? (A) छोटा अंडमान (B) दक्षिणी अंडमान (C) मध्य अंडमान (D) उत्तरी अंडमान उत्तर- दक्षिणी अंडमान करियर को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन है तो ये जरूर पढ़े! महत्वपूर्ण किताबों के नाम और उनके लेखक 7 वीं और 10 वीं पास वालों के लिए निकली सरकारी नौकरी