हिंदी के यह प्रश्न करेंगे प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद

नई दिल्ली: सामन्य ज्ञान, मैथ्स और रीजनिंग जैसे प्रश्न तो भी हम एक बार हल कर ले लेकिन इंग्लिश मीडियम से पड़े विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी हिंदी में आती है. जिसकी वजह से उनके नंबर हर बार कम रह जाते है, वही ऐसे में हम हिंदी के कुछ ऐसे प्रश्न आपके लिए लेकर आए है जिनसे आपको प्रतियोगी परीक्षा में काफी मदद मिलेगी. 

1. तवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?    दन्त

2. पवर्ग का उच्चारण स्थान है ? ओष्ठ

3. चवर्ग का उच्चारण स्थान है ? तालु

4. वर्णों के समूह को क्या कहते हैं ? वर्णमाला

5. क्ष्, त्र और ज्ञ ये तीनों कौन-सा व्यंजन है ?  संयुक्त व्यंजन

6. पुस्तक कौन-सा शब्द है ?  तत्सम      7. आग कौन-सा शब्द है ? तद्भव

8. पृथ्वी कौन-सा शब्द है ?  तत्सम

9. टेबुल कौन-सा शब्द है ? विदेशज

10. नाक कौन-सा शब्द है ?  रूढ़

11. फूल कौन-सा संज्ञा है ? जातिवाचक

12. ईमानदारी कौन-सा संज्ञा है ?  भाववाचक

13. लंबोदर कौन-सा शब्द है ? योगरूढ़

14. सोना कौन-सा संज्ञा है ? द्रव्यवाचक

15. मैं कौन-सा पुरुष है ? उत्तम पुरुष  

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में है दोनों ओर 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर

जेटली ने GST फाइंडर ऐप लॉन्च किया

पेश है सिंगर आकृति कक्कर की कुछ खास तस्वीरें

 

Related News