इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले मैथ्स, रीजनिंग के प्रश्न अक्सर विधार्थियो से बन नहीं पाते है, लेकिन वही अगर विधार्थी इतिहास के सामान्य ज्ञान के प्रश्नो को हल कर दे तो वह अपने नंबर को कम होने बचा सकते है- 

यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी ? (A) कल्याणी (B) वारंगल (C) देवगिरि (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- देवगिरि

एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था ? (A) चोलो ने (B) पल्लवों ने (C) पालों ने (D) राष्ट्रकूटों ने उत्तर- राष्ट्रकूटों ने

पल्लवों की राजधानी थी ? (A) प्राकृत (B) संस्कृत (C) तमिल (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- संस्कृत

 चोल युग किसके लिए प्रसिद्ध था ? (A) ग्रामीण सभाएँ (B) लंका से व्यापर (C) धार्मिक सभाएँ (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- ग्रामीण सभाएँ

चोल साम्राज्य का संस्थापक है ? (A) आदित्य (B) विजयालय (C) राजेन्द्र (D) राजराजा उत्तर- विजयालय

रुद्राम्बा किस राजवंश की प्रसिद्ध महिला शासक थी ? (A) यादव (B) होयसाल (C) काकतीय (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- काकतीय 

किसने इक्तादारी प्रथा चलाई ? (A) तुगलक (B) इल्तुतमिश (C) फिरोज (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर-  इल्तुतमिश

भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक माना जाता है ? (A) इल्तुतमिश (B) बाबर (C) मुहम्मद गोरी (D) अकबर उत्तर- मुहम्मद गोरी

किसने अपने आप को खलीफा घोषित किया था ? (A) मुबारकशाह खल्जी (B) महमूद गजनवी (C) मुबारकशाह खल्जी (D) ये सभी उत्तर- मुबारकशाह खल्जी

कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे ? (A) हुमायूँ (B) शेरशाह (C) बाबर (D) अकबर उत्तर- बाबर  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

MSBHSE ने जारी किए 12वीं सप्लीमेंट्री के नतीजे

12 वी पास वालो के लिए चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने 10 पदों पर निकाली भर्ती

अब IIT में एडमिशन लेने के लिए सीखना होगा कंप्यूटर

 

Related News