नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले भौतिक विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो आ सकते है आपकी परीक्षा में - 1. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है ? यूरेनियम 2. शारीरिक कार्यों को करने के लिए किस प्रकार की ऊर्जा का उपयोग किया जाता है ? पेशीय ऊर्जा 3. ऊर्जा के सभी रूप में अन्ततः स्त्रोत किसे माना जाता है ? सूर्य 4. इनमें से कौन नवीनीकरणीय ऊर्जा है ? सौर ऊर्जा 5. पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्त्रोत है ? सूर्य 6. डेनमार्क को कहा जाता है ? पवनों का देश 7. सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ? सिलिकॉन 8. सौर सेल सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपान्तरित करते हैं ? विद्युत ऊर्जा में 9. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप नहीं किया जाता है ? CNG 10. प्रकाशसंश्लेषी अंगक इनमें से कौन है ? हरित लवक 11. कार्य का मात्रक है ? जूल 12. प्रकाश वर्ष इकाई है ? दूरी की 13. पारसेक इकाई है ? दूरी की 14. निम्नलिखित में समय कोन-सा का मात्रक नहीं है ? प्रकाश वर्ष 15. दाब का मात्रक है ? पास्कल 16. ज्योति तीव्रता का मात्रक है ? कैण्डेला 17. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ? 1971 18. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ? कैलोरी 19. विद्युत मात्रा की इकाई क्या है ? एम्पियर 20. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ? डायोप्टर भारत के इन खास ऐतिहासिक तथ्यों से आप आज तक होंगे अनजान LAVA लांच कर सकता है Lava Z60 स्मार्टफोन, जाने क्या है इसमें खास 40 साल से कम है इन अरबपतियों की उम्र, फोर्ब्स ने जारी की सूची