नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर खेलकूद से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है, जिसके बारे में शायद आपको ज्ञात न हो तो चलिए बात करते है, उन महत्वपूर्ण प्रश्नो के बारे में - क्रिकेट के गेंद की परिधि क्या होती है ? (A) 22.4 से 22.9 सेमी (B) 24.5 से 24.8 सेमी (C) 23.5 से 23.9 सेमी (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- A निम्नलिखित में से कौन-सा देश अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता है ? (A) न्यूजीलैंड (B) आस्ट्रेलिया (C) जापान (D) रूस उत्तर- C वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या होती है ? (A) 9 (B) 7 (C) 10 (D) 6 उत्तर- B सायना नेहवाल जिस खेल से जुड़ी है, वह है ? (A) फुटबॉल (B) बैडमिंटन (C) कबड्डी (D) क्रिकेट उत्तर- B भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान थे ? (A) वीनू मांकड़ (B) सी. के. नायडू (C) विजय हजारे (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- B प्रथम बार किस वर्ष 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया ? (A) 1993 (B) 1995 (C) 1997 (D) 2000 उत्तर- B टेस्ट क्रिकेट में 6 गेदों का ओवर कब से प्रारम्भ हुआ ? (A) 1938 (B) 1900 (C) 1950 (D) 1924 उत्तर- B अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई ? (A) 1955 में (B) 1961 में (C) 1965 में (D) 1971 में उत्तर- B भाग्यश्री थित्से का नाम किस खेल से जुड़ा है ? (A) कबड्डी (B) पोलो (C) हॉकी (D) शतरंज उत्तर- D भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा गया है ? (A) मिल्खा सिंह (B) जोगिन्दर सिंह (C) अजीत पाल सिंह (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- A जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. डीजल लोकोमोटिव वर्क्स में 5 पदों पर भर्ती वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 657 पदों पर निकाली भर्ती मध्यप्रदेश वन विभाग के 2 पद खाली