नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विधार्थी स्पोर्ट के पूछे गए प्रश्नो में काफी कंफ्यूज हो जाते है जिसकी एक वजह यह भी है कि ज़्यादातर लोग क्रिकेट मैच के अलावा किसी और गेम में अपनी रूचि नहीं दिखाते और स्पोर्ट के सभी प्रश्नो के उत्तर सही से नहीं दे पाते है. लेकिन आज हम आपको स्पोर्ट के कुछ ऐसे ही प्रश्नोतर के बारे में बताने जा रहे है- निम्नलिखित में से किस कप का सम्बन्ध लॉन टेनिस से है ? (A) डेविस कप (B) सुब्रतो कप (C) नेहरू कप (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- डेविस कप यूरो कप किससे संबंधित है ? (A) फुटबॉल (B) क्रिकेट (C) पोलो (D) मुक्केबाजी उत्तर- फुटबॉल ओलम्पिक खेल कितने वर्ष के अंतराल पर आयोजित किए जाते हैं ? (A) 1 (B) 3 (C) 4 (D) 2 उत्तर- 4 किस वर्ष भारत ने ओलम्पिक खेलों में हॉकी का पहला स्वर्ण पदक जीता ? (A) 1938 (B) 1935 (C) 1845 (D) 1928 उत्तर 1928 क्रिकेट में पिच की लम्बाई कितनी होती है ? (A) 20.20 मीटर (B) 20.12 मीटर (C) 25 गज (D) 20.12 गज उत्तर- 20.12 मीटर क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है ? (A) 33 इंच (B) 35 इंच (C) 38 इंच (D) 30 इंच उत्तर- 38 इंच क्रिकेट में भूमि से स्टम्प्स की ऊँचाई कितनी होती है ? (A) 20 इंच (B) 27 इंच (C) 25 इंच (D) 21 इंच उत्तर- 27 इंच फुटबॉल में गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है ? (A) 5.54 मीटर (B) 7.51 मीटर (C) 7.32 मीटर (D) 4.57 मीटर उत्तर- 7.32 मीटर हॉकी के मैदान में गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है ? (A) 2.25 मीटर (B) 3.75 मीटर (C) 3.66 मीटर (D) 2.66 मीटर उत्तर- 3.66 मीटर बैडमिंटन में नेट की जमीन से ऊँचाई कितनी होती है ? (A) 1.55 मीटर (B) 1.60 मीटर (C) 1.66 मीटर (D) 1.59 मीटर उत्तर- 1.59 मीटर राज्यसभा सचिवालय में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर 'वेलिंगटन छावनी परिषद' में कई पदों पर निकली सरकारी भर्ती CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान