नई दिल्ली: स्पोर्ट कि जब भी बात आती है तो सबसे पहले दिमाग में सिर्फ क्रिकेट का ख्याल आता है, लेकिन प्रतियोगी परीक्षा में केवल क्रिकेट मात्र के प्रश्न नहीं पूछे जाते बल्कि स्पोर्ट से संबंधित कई सारे सवाल भी पूछे जाते है, जिनके उत्तर अधिकतर विधार्थियो को मालूम नहीं होते. तो आज हम स्पोर्ट से संबंधित उन्ही प्रश्नो के बारे में बताने जा रहे है जिनसे शायद आप अनभिज्ञ हो- एशियाई खेल का सर्वप्रथम आयोजन कब हुआ ? (A) 1967 ई. (B) 1948 ई. (C) 1998 ई. (D) 1951 ई. उत्तर- 1951 ई. ओलम्पिक ध्वज पर अंकित पाँच छल्ले किसके प्रतीक हैं ? (A) पाँच खेलों के (B) पाँच महासागरों के (C) पाँच महाद्वीपों के (D) पाँच राष्ट्रों के उत्तर- पाँच महाद्वीपों के रणजी ट्रॉफी प्रतियोगता की शुरुआत किस वर्ष हुई ? (A) 1953 ई. (B) 1933 ई. (C) 1944 ई. (D) 1966 ई. उत्तर- 1933 ई. नॉक आउट शब्द किस खेल से संबंधित है ? (A) मुक्केबाजी (B) तीरंदाजी (C) निशानेबाजी (D) घुड़सवारी उत्तर- मुक्केबाजी बटर फ्लाई शब्द किस खेल से संबंधित है ? (A) तैराकी (B) पोलो (C) स्नूकर (D) मुक्केबाजी उत्तर- तैराकी निम्नलिखित में से किस खेल में हैट-ट्रिक शब्द प्रयुक्त नहीं होता है ? (A) क्रिकेट (B) लॉन टेनिस (C) फुटबॉल (D) हॉकी उत्तर- लॉन टेनिस बुल्स आई शब्द किस खेल से संबंधित है ? (A) निशानेबाजी (B) कबड्डी (C) गोल्फ (D) शतरंज उत्तर- निशानेबाजी गुगली शब्द किस खेल से संबंधित है ? (A) क्रिकेट (B) हॉकी (C) गोल्फ (D) फुटबॉल उत्तर- क्रिकेट ब्रेस्ट स्ट्रोक किस खेल से संबंधित है (A) बास्केटबॉल (B) तैराकी (C) शतरंज (D) टेनिस उत्तर- तैराकी चुक्कर किस खेल से संबंधित है ? (A) गोल्फ (B) ब्रिज (C) बिलियर्डस (D) पोलो उत्तर- पोलो जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. पुणे में 12वी पास वालो के लिए 17 पदों पर निकाली भर्ती IISER ने बायोलॉजी विषय से पढ़े उम्मीदवारों के लिए निकाली जॉब IISER ने 10 पदों पर निकाली भर्ती