नई दिल्ली: मैथ्स, रीजनिंग और सामान्य ज्ञान के अलावा भी प्रतियोगी परीक्षा में स्पोर्ट से संबंधित प्रश्न भी आते है, उन प्रश्नोतरो के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है. 1. कबड्डी खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है. भारत 2. शतरंज खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ? भारत 3. क्रिकेट खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ? इंग्लैंड 4. क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ' सुपरमैक्स क्रिकेट ' की शुरुआत कहाँ हुई है ? आस्ट्रेलिया 5. वाटर पोलो में एक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ? 7 6. पोलो में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ? 4 7. बेसबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ? 9 8. वालीबॉल की प्रत्येक टीम में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ? 6 9. बास्केटबॉल के प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ? 5 10. निम्नलिखित में से किस खेल की टीम में महिला तथा पुरुष दोनों खिलाड़ी होते हैं ? कार्फबॉल 11. दादा के नाम से किसे जाना जाता है ? मेजर ध्यानचंद 12. किसी अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच की सामान्य समयावधि कितनी होती है ? 90 मिनट 13. पोलवाल्ट का बादशाह किसे कहा जाता है ? सर्गेई बुबका 14. क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य हॉलीवुड के नाम से जाना जाता है ? शेन वार्न 15. ग्रेट डिलेयर उपनाम से कौन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अम्पायर जाना जाता है ? डिकी बर्ड देश के विभिन्न हाई कोर्ट में निकली है भर्तियां, जल्द करें आवेदन राष्ट्रीय चिन्हो के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित हुई यह अनोखी प्रतियोगिता 10 वी, 12 वी पास करने के बाद मिल सकती है ये सरकारी नौकरियां