नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कर रहे विधार्थियो के लिए तर्क शक्ति के प्रश्न काफी पसंदीदा होते है. लेकिन तर्क शक्ति के कुछ प्रश्न ऐसे भी होते है, जिसमे वो कंफ्यूज हो जाते है, जिसका असर उनके नंबर्स पर पड़ता है, तो ऐसे में आज हम आपके सामने कुछ ऐसे प्रश्नोत्तर पेश करने जा रहे है, जिसमे आप अक्सर कंफ्यूज हो जाते है- राकेश, नितिन से लम्बा है, किन्तु भरत जितना लम्बा नहीं है, लोकेश, राकेश से छोटा है, किन्तु गौरव से लम्बा है, इनमें सबसे लम्बा कौन है ? (A) नितिन (B) राकेश (C) भरत (D) गौरव उत्तर- भरत एक कक्षा में शंकर ऊपर से 16वें स्थान पर और नीचे से 49वें स्थान पर बैठा है, कक्षा में कुल कितने छात्र है ? (A) 64 (B) 65 (C) 66 (D) 67 उत्तर- 64 सोनू की आयु रिचा की आयु से अधिक है परन्तु अनु से कम है, सौरभ की आयु सोनू से अधिक है परन्तु राम से कम है, तो इन सबमें सबसे छोटा कौन है ? (A) रिचा (B) सोनू (C) अनु (D) सौरभ उत्तर- रिचा राम मनु की अपेक्षा अधिक लम्बा है परन्तु उतना नहीं जितना रवि है। अनु दिलीप की अपेक्षा अधिक लम्बा परन्तु मनु की अपेक्षा छोटा है, सबसे अधिक लम्बा कौन है ? (A) राम (B) मनु (C) रवि (D) अनु उत्तर- रवि एक पंक्ति में रमन का प्रारम्भ से 15वाँ तथा अंत से 11वाँ स्थान है, उस पंक्ति में कितने लोग हैं ? (A) 25 (B) 26 (C) 28 (D) 30 उत्तर- 25 सोनिया अपने घर से चली और 4 किमी पूर्व की ओर गई। तब वह बाएँ घूमी और 4 किमी चली, फिर वह दाएँ घूमी और 4 किमी चली, वह प्रस्थान स्थल से कितनी दूरी पर है ? (A) 10 किमी (B) 14 किमी (C) 8 किमी (D) 5 किमी उत्तर- 10 किमी शारदा ने दक्षिण दिशा में चलना शुरू किया, 15 मी चलने के बाद वह दो बार अपने बाएँ घूमी और दोनों बार 15-15 मी चली, अब वह अपने प्रस्थान स्थल से कितनी दूर है और किस दिशा में हैं ? (A) 20 मी पश्चिम (B) 15 मी पूर्व (C) 15 मी दक्षिण (D) 30 मी पूर्व उत्तर- 15 मी पूर्व एक दिन शाम को सूर्यास्त से पहले दो मित्र रमन और अर्जुन आमने-सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे, यदि रमन की परछाई ठीक उसकी बाई ओर पड़ रही थी, तो अर्जुन किस दिशा की ओर मुख करके बैठा था ? (A) पश्चिम (B) दक्षिण (C) पूर्व (D) उत्तर उत्तर- उत्तर एक सुबह मीना ने सूर्य की ओर चलना आरम्भ किया, कुछ देर चलकर वह अपने बाईं ओर मुड़ी और दोबारा अपने बाईं ओर मुड़ी, कुछ दूर चलकर बह बाईं और मुड़ी, वह सब किस दिशा में मुहँ किए हुए है ? (A) पश्चिम (B) दक्षिण (C) उत्तर (D) पूर्व उत्तर- दक्षिण एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 6 किमी चलता है, बाईं और मुड़कर 4 किमी चलता है, फिर बाईं ओर मुड़कर 5 किमी जाता है, उसका मुख अब किस दिशा की ओर है ? (A) पश्चिम (B) पूर्व (C) दक्षिण (D) उत्तर उत्तर- उत्तर SBI में निकली वैकेंसी जल्द करे आवेदन आन्ध्रा बैंक में सब स्टाफ पदों पर निकली वैकेंसी 45 लाख सैलरी के साथ SIDBI ने निकाली जॉब